How To Book A Confirm Train Ticket Online Using Mobile Phone App, ट्रैन की टिकट mobile से कैसे बुक करें ?

How To Book A Confirm Train Ticket Online, ट्रैन की टिकट कैसे बुक करें




नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में । दोस्तो अक्सर हमें यहां से वहां वहां से यहां जाना पड़ता है । आप सभी को पता है कि Train से आवागमन करना सबसे सस्ता पड़ता है । 

हम में से ज्यादातर लोग train की टिकट ट्रेन आने से पहले train के Platform से खरीदते है और आपने नोटिस किया होगा कि Platform पर कितनी भीड़ पड़ती है । 

ऐसे में आप train की टिकट को अपने मोबाइल से चुटकियों में बुक कर सकते है और आसानी से टिकट आपके मोबाइल पर आ जाती है । इससे आपका समय भी बचता है । 

आज मै आपको Online Train की Booking कैसे करते है ये बताऊंगा । तो चलिए शुरू करते है ।



How To Book A Confirm Train Ticket Online Using Mobile Phone App, ट्रैन की टिकट mobile से कैसे बुक करें ?



सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store को Open करे ।


Play Store के Search Bar में Train Booking App सर्च करे ।



Screen शॉट में जो App "IRCTC Train Booking, PNR Status,

Running Status" दिख रहा है उस app को download कर लीजिए ।


App ओपन करने के बाद आप इस ऐप में लॉगिन कर लीजिए ।


इसके बाद होम पेज पर लेफ्ट कॉर्नर पर Irtc Trains वाले ऑप्शन पर क्लिक करे । जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है ।



इस पर क्लिक करते ही आपके पास नीचे फोटो जैसा इंटरफेस आएगा । यहां पर आपको अपना आने जाने का रूट तय करना होगा । अपना रूट तय करने के बाद आपको Search Train पर क्लिक करना होगा ।



क्लिक करने के बाद आपके सामने दिन के हिसाब से ट्रेन की जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी जैसा की आप नीचे फोटो में देख रहे है ।




जिस समय पर आपको जाना है उस समय की ट्रेन को चुन लीजिए । उस पर क्लिक करते ही Book का ऑप्शन दिखेगा ।

इस पर आपको क्लिक करना होगा ।



इसके बाद आपको Payment करने को कहा जाएगा । पेमेंट करने के बाद आपको Message द्वारा आपकी ट्रेन की टिकट की Information भेज दी जाएगी ।

How To Book A Confirm Train Ticket Online Using Official Website





आप IRCTC (भारतीय रेलवे की एक सहायक) वेबसाइट पर सीधे या लाइसेंस प्राप्त आईआरसीटीसी एजेंटों से मदद मांगकर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।



उसके बाद, आपको स्रोत और गंतव्य स्टेशनों का चयन करना होगा, यानिकी आपको कहां से कहां जाना है ये आपको चुनना होगा ।



अपनी पसंदीदा ट्रेन का चयन करें



ट्रेन टिकट उपलब्धता के लिए जाँच करें



आपको यात्री विवरण भरना होगा (जैसे: नाम / नाम, आयु, लिंग, बर्थ वरीयता और भोजन वरीयता)



सभी व्यक्तिगत विवरणों को पूरा करने के बाद, भुगतान की दिशा में आगे बढ़ें



 भुगतान के समय आवश्यक विवरण भरें



भुगतान होते ही आपकी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को अंतिम रूप दे दिया जाता है



एक संदेश या ईमेल यात्री के पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर भेजा जाएगा



इसके अलावा सरकार ने ऑनलाइन टिकट आरक्षण प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसमें तत्काल योजना भी शामिल है।





List of ID cards and documents required for online train ticket booking



ट्रेन टिकट बुकिंग करने के दौरान यात्रियों को किसी भी आईडी कार्ड के विवरण को इनपुट करने की आवश्यकता नहीं है।  हालांकि, यात्री (ओं) को अपनी यात्रा के दौरान निम्नलिखित में से किसी एक पहचान पत्र को ले जाना और दिखाना होगा।  सत्यापन के लिए कोई भी एक मूल आईडी कार्ड आवश्यक है।



निम्न आइडी कार्ड भारतीय रेलवे द्वारा मान्य माने जाते हैं:



 आधार कार्ड



 मतदाता फोटो पहचान पत्र



 पासपोर्ट



 ड्राइविंग लाइसेंस



 पैन कार्ड



केंद्र / राज्य सरकार ने फोटो पहचान पत्र जारी किया



तस्वीर के साथ छात्र पहचान पत्र



तस्वीरों के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक पास बुक



क्रेडिट कार्ड फोटो के साथ



सीरियल नंबर वाले फोटो पहचान पत्र



https://www.irctc.co.in





तो दोस्तो ये थी train की टिकट बुक करने की आसान विधी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने