How To Make Money On Youtube In 2022 | Best Ways To Online Earning | How To Success On YouTube

How To Make Money On Youtube In 2022 | Best Ways To Online Earning | How To Success On YouTube




नमस्कार दोस्तो आज मै आपको Youtube से पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा
किस प्रकार से मैने यूट्यूब से पैसे कमाए, मैं आपके साथ मेरा अनुभव शेयर करूंगा, ताकि आप भी Online Earning कर सके
मैने मार्च 2017 में Youtube Channel बनाया था , मुझे Youtube से First Payment अगस्त 2017 में मिला था जिसमें मुझे 215$ मिले थे जैसा कि आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है  
अगर आप भी Youtube से Earning करना चाहते है तो इस Artical को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
मैने जब Youtube पे काम करना स्टार्ट किया था वो समय अलग था लेकिन आज यूटयूब पर चैनल बनाकर कमाई करना बहुत मुश्किल है क्युकी अब Youtube के नए नए पैरामीटर गए है जिनको पहले क्वालीफाई करना पड़ता है  
फिर भी आप इसमें सक्सेस हो सकते है बस आपको थोड़ी मेहनत के साथ स्मार्टनेस दिखानी पड़ेगी




YouTube की शुरुआत ऐसे करें.....



1. वीडियो की कैटेगरी

सबसे पहले आपको वीडियो की कैटेगरी को चुनना पड़ेगा कि आप किस टॉपिक को लेकर वीडियो बनाएंगे
क्युकी अगर आप किसी भी एक सब्जेक्ट को लेकर वीडियो बनाएंगे तो आपके वीडियो जल्दी रेंक करेंगे
यूट्यूब पर बहुत से अच्छे टॉपिक है जैसे Gaming, News, Comedy, Animation, Education आदि इनमे से Gaming और Education बहुत Hot Topic है
आपकी इच्छा पर डिपेंड करता है कि आप क्या करना चाहते है , आपकी पकड़ जिस भी Subject पर अच्छी हो आप उसको चुन लो



2. कॉन्टेंट

आप जब भी वीडियो बनाए तो ध्यान रखे आपके वीडियो की Quality अच्छी होनी चाहिए और वीडियो से भी अच्छी साउंड क्वालिटी होनी चाहिए
आपके वीडियो की साइज 1080p होनी चाहिए ताकि आपके वीडियो की पहुंच ज्यादा प्लेटफॉर्म तक हो जिससे आपको व्यूज मिले
वीडियो बनाने के बाद आपको ये डिसाइड करना है कि आप वीडियो किस किस टाइम पर डालेंगे और कितने वीडियो डालेंगे
आप अपने चैनल पर लगातार समय अंतराल पर वीडियो डालते रहे
अगर आप ट्रेंडिंग Topic पर वीडियो बनाएंगे तो वीडियो के वाइरल होने के ज्यादा चांस होंगे



3. मेटा Tags एंड डिस्क्रिप्शन 

वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो का अच्छा सा टाइटल लिखे जिसमें मेन कीवर्ड को टारगेट करे
डिस्क्रिप्शन में भी टाइटल के कीवर्ड को कवर करते हुए अच्छी सी डिस्क्रिप्शन लिखे
Youtube Tag फाइंडर की हेल्प से टैग सर्च करके लगाए ध्यान रहे शुरुआत में ज्यादा टैग ना लगाएं



4. Monetization

अपने videos से कमाई करने के लिए आपको अपने वीडियो पर एड्स लगाने होंगे
Google Adsense की हेल्प से आप Earning कर सकते है , इसके लिए आपको Adsense पर साइनअप करना होगा
लेकिन इससे पहले आपको अपने Youtube Channel पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 Subscribers प्राप्त करना होगा और वो भी 1 साल के अंदर
अगर आपका चैनल इस क्राई टरिया को पूरा करता है तो आप एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है आपको किसी दूसरे का कंटेंट यूज नहीं करना है कोई भी Copyright कंटेंट को अवॉइड करे
जब आपके Adsense  में 100$ होंगे तो गूगल आपके पैसे आपके अकाउंट में भेज देगा



Read This: Work From Home Jobs For You

आपको पता होगा कि आज दुनिया में कितना कॉम्पिटिशन बढ़ गया है ऐसे में आपको लगातार काम करना होगा हो सकता है आपको शुरुआत में बहुत सी प्रॉब्लम आए But आपको धेर्य के साथ कम से कम 6 माह तक या 1 साल तक अच्छा काम करना होगा ।




दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने