What Is NFT, How To Sell Nft,How To Earn With Nft,How To Make NFT With Mobile

What Is NFT Art ? एनएफटी क्या होता है ? 


एनएफटी का मतलब 'नॉन-फंजिबल टोकन' (Non Fungible Token) है । NFT एक डिजिटल संपत्ति है जिसे Blockchain Technique के माध्यम से सुरक्षित रखा जाता है । एनएफटी jpg, jpeg, png, MP4,MP3 आदि फॉर्मेट में होती है, जो व्यक्ति इनको खरीदता है उसका इस एनएफटी पर मालिकाना अधिकार हो जाता है ।


What Is NFT, How To Sell Nft,How To Earn With Nft,How To Make NFT With Mobile
What Is NFT, How To Sell Nft,How To Earn With Nft,How To Make NFT With Mobile 


How To Create Nft ? एनएफटी कैसे बनाए ?


एनएफटी क्रिएट करना एक आर्ट, एक कला है । एनएफटी क्रिएट करने के लिए आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, एंड्रॉयड मोबाइल, आईफोन आदि का इस्तेमाल करके डिजिटल एनएफटी को बना सकते हैं । अगर आप कंप्यूटर से बनाना चाहते हैं तो कंप्यूटर के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है । अगर आप बहुत अच्छी nft बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्लेंडर, माया आदि जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बहुत अच्छे एनएफटी बना सकते हैं । मोबाइल से एनएफटी बनाने के लिए आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं । मोबाइल से एनएफटी कैसे बनाई जाती है ? उसके बारे में मैं नीचे बता रहा हूं ।




How To Sell Nft ? एनएफटी कैसे बेचे ?


NFT को बेचने के लिए कुछ प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है जैसे Opensea,Rarible,NBA Top Shot Marketplace,Larva Labs/CryptoPunks,Axie Marketplace आदि इन पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपना एनएफटी सेल कर सकते हैं और आप अपने एनएफटी की कीमत तय करते हैं । इस प्रकार से अगर कोई व्यक्ति आपके nft में इंटरेस्टेड होगा तो वह आपकी एनएफटी पर पैसा लगाएगा, एक तरह से यहां पर नीलामी होती है जो व्यक्ति जितनी ज्यादा प्राइस लगाएगा आखिर मैं उस व्यक्ति को वह एनएफटी बेच दी जाती है और आपको आपका पैसा मिल जाता है ।


Also Read:

How to make money on Amazon


How to make money online


How to make money on YouTube 2022



NFT Kaise Create Kare Mobile Se ?


अपने मोबाइल से एनएफटी क्रिएट करने के लिए आपको कई सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं लेकिन सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप एनएफटी किस फॉर्मेट में बनाना चाहते हैं । जैसे कि जेपीजी MP4 जीआईएफ आदि । मैं आपको एक एक करके बताता हूं अगर आप जेपीजी में बनाना चाहते हैं या तो आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जैसे इमेज एडिटर, पिक्से प्रोएडोब क्रिएटिव क्लाउड आदि । इनकी मदद से आप अपने हिसाब से जेपीजी या पीएनजी या जीआईएफ एनएफटी तैयार कर सकते हैं और उनको आप एनएफटी मार्केटप्लेस पर सेल कर सकते हैं । अगर आप एनएफटी को MP4 में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एडोब क्रिएटिव क्लाउड, काइन मास्टर, पावर डायरेक्टर, फिल्मोरा  आदि सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं इनकी मदद से आप MP4 में अपनी एनएफटी को कन्वर्ट कर सकते हैं ।


Example Of NFT, एनएफटी उदाहरण


एनएफटी किस प्रकार के होते हैं मैं आपको एनएफटी उदाहरण देकर समझा रहा हूं नीचे आपको कुछ एनएफटी सैंपल दिखा रहा हूं तो आप देखकर समझ जाएंगे कि एनएफटी कैसे होते हैं ? यह कैसे भी हो सकते हैं क्योंकि यह एक कला है जैसा कि मैंने ऊपर बताए और कला आपके ऊपर डिपेंड करता है कि उसको किस प्रकार से क्रिएट करते हैं । ऐसी कोई स्पेसिफिक कंडीशन नहीं है कि एनएफटी ऐसा ही होना चाहिए nft अपने क्रिएटिव माइंड से तैयार कीजिए । दोस्तों एक बात और किसी दूसरे की पिक्चर, फोटो, वीडियोस को कॉपी मत कीजिए , क्योंकि एनएफटी अगर आप वास्तव में सेल करना चाहते हैं तो एनएफटी खुद से तैयार कीजिए । भले ही कितना ही टाइम लग जाए क्योंकि दूसरे का अगर आप काम चोरी करके एनएफटी तैयार करेंगे तो भविष्य में आपको फिर समस्याएं आ सकती है इसलिए जो भी करना है खुद का काम करो दूसरे को कभी भी कॉपी मत करो ।

Nft example
NFT EXAMPLE

Nft example
NFT EXAMPLE


NFT से पैसे कैसे कमाए ? How To Make Money With NFT (Non Fungible Token)


जैसा कि मैंने ऊपर बताया है की आप सबसे पहले अपनी एनएफटी तैयार कर लीजिए, एनएफटी तैयार करने के बाद आपको एनएफटी मार्केटप्लेस पर अपनी एनएफटी को सेल करने के लिए लिस्टेड करना होगा । जहां पर लोग आपकी एनएफटी को देखकर उस पर पैसा लगाएंगे, तो चलिए मैं आपको बता देता हूं विस्तार पूर्वक कि आप अपनी एनएफटी को बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं ?


एनएफटी को एनएफटी मार्केटप्लेस पर बेचने के लिए आपको दो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने होंगे पहला सॉफ्टवेयर Opensea और दूसरा है Metamask, इन दोनों ही एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के बाद इन दोनों एप्लीकेशन पर आपको अकाउंट बनाना है । सबसे पहले आपको Metamask उस पर अकाउंट बनाना है Metamask पर अकाउंट बनाने के बाद आपको Opensea से कनेक्ट करना है Opensea से कनेक्ट करने के बाद Opensea पर एक ऑप्शन दिखेगा क्रिएट का, क्रिएट पर क्लिक कर, आप अपनी एनएफटी को सेल पर लगा सकते हैं बहुत आसान इंस्ट्रक्शन है । आप खुद भी कर सकते हैं आप अपने एनएफटी की कीमत तय कीजिए और कितने दिन में आप सेल करना चाहते हैं यह तय करने के बाद आप उसको लिस्ट कर दीजिए । अगर कोई आपकी एनएफटी को पसंद करता है या उसमें इन्वेस्ट करता है तो तय सीमा के बाद वह Nft उस व्यक्ति को दे दी जाती है और उसके बदले में आपको वह रकम दी जाती है जो आपने पहले तय की थी ।



NFT से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब ।


एनएफटी टोकन क्या है ? 

एनएफटी टोकन एक प्रकार का ऐसा रजिस्ट्रेशन नंबर है जो आपकी एनएफटी का पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही होता है, यह टोकन आपको एनएफटी सेल करने या buy करने पर मिलता है ।


एनएफटी मार्केटप्लेस क्या है ?

NFT Market Place ऐसी जगह है जहां पर आप अपनी एनएफटी को बेच सकते हैं और दूसरों के निफ्टी को खरीद भी सकते हैं उसे एनएफटी मार्केटप्लेस कहा जाता है ।


How Nfts will affect crypto currency value?

एनएफटी आने के बाद क्रिप्टो करेंसी वैल्यू बढ़ गई है और भविष्य में भी इसके बढ़ने के आसार है ।


We need any bank account to transfer money after selling NFT

How Nfts will affect crypto currency value?

आपको बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी जब आप की एनएफटी सेल हो जाएगी तब अंतिम स्टेप में आपको बैंक अकाउंट देना पड़ेगा जिसमें आप अपने मनी को ट्रांसफर करेंगे ।


Which type of NFT cars have the highest earning potential when it comes to staking?

ऐसी एनएफटी कार जो दुनिया में है ही नहीं उसका पोटेंशियल बहुत ज्यादा होगा ।


What is the best NFT card size in pixels?

Nft card साइज़ कम से कम 4000 पिक्सल्स का होना चाहिए ।


250000 की NFT पर सर्विस चार्ज क्या है?

250000 की एनएफटी पर 6250 रुपए का सर्विस चार्ज होगा ।


Do artists use Photoshop to create NFT art?

हां आर्टिस्ट एनएफटी क्रिएट करने के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हैं और करना भी चाहिए आप भी कर सकते हैं ।


Will NFT coin price up tomorrow?

यह तो कोई भी नहीं बता सकता की प्राइस कम होगी या ज्यादा होगी ।


NFT coin price prediction in rupees 2025.

यह बताना थोड़ा मुश्किल है ।


2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने