Work From Home Jobs For Freshers Without Investment In 2022

Work From Home Jobs For Freshers Without Investment In 2022 



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग Newinfohindi में ।


आज में आपको कुछ ऐसे Work From Home के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे अपनी Income कर सकते है । इसमें से कुछ WORK INVESTMENT वाले है और कुछ Work From Home Without Investment है ।


आपको भी पता है कि आज कई लोगो के पास Jobs नहीं है तो ऐसे में अपना घर खर्च चलाने के लिए कुछ ना कुछ तो काम करना ही पड़ेगा । 


आज के Competition के दौर में Jobs मिलना तो बहुत मुश्किल है और अगर आपको कोई प्राइवेट जॉब्स मिल भी जाए तो आपके पास इनकम बहुत कम होगी । अगर आपको Government Jobs चाहिए तो आपको कितनी मेहनत करनी पड़ेगी ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है, तो क्यों ना कुछ अपना खुद का काम किया जाए जिससे आप दूसरों को भी Jobs दे सके और दूसरो को दे सके या ना दे सके आप खुद तो अपना जीवन यापन कर सके । 


चलिए आपको मैं कुछ ऐसे Works के बारे में बताता हूं जो कि बहुत आसान भी है और कोई जोखिम भी नहीं है । आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा और अपने दोस्तो को शेयर जरुर करिएगा ताकि अगर आपको ये काम पसंद ना आए तो किसी दुसरे के काम आ जाए ।


Work From Home Jobs For Freshers Without Investment In 2022
Work From Home Jobs For Freshers Without Investment 

Work From Home Without Investment For Students And Freshers



How To Make Money From Home In 2022



Make Money On YouTube - दोस्तो अगर आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप Youtube से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है । आपको भी पता है कि आज हर इंसान के पास मोबाइल फोन है और हर फोन में Youtube App होता है और हर कोई अपनी आवश्यकता के अनुसार वीडियो देखता है । बच्चो से लेकर बूढों तक हर कोई वीडियो देखकर अपना मनोरंजन करता है अब ऐसे में आपके पास Youtube से पैसा कमाना बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है । आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी एक केटेगरी को चुनकर Youtube पर काम शुरू कर सकते है । कुछ Popular Categories के बारे में मैं आपको बताता हूं, जैसे Gaming, Cooking, Educational Videos, Comedy, आदी ये कुछ ऐसी Categories है जिनमे आप थोड़ी सी मेहनत करके बहुत अच्छा कर सकते है बस आपको शुरुआत में थोड़ा धेर्य रखना होगा । अगर आप 3 से 4 माह तक लगातार काम करते है तो आपके चैनल पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ जाएगा और एक बार आपके पास अच्छे Subscribers आ गए तो फिर आपको व्यूज भी मिलने लगेंगे और फिर आप Adsense की मदद से YouTube Earning कर सकते है ।



Read This: How To Make Money On YouTube ? 


Blogging - Blogging एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आपको लिखने का शौक है या आपकी किसी खास विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है । ब्लॉगिंग को आप गूगल के ब्लॉगर की मदद से फ्री में शुरू कर सकते है । आप जिस भाषा में अच्छे है जैसे अगर आपकी English अच्छी है तो आप इंग्लिश में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है और दुनिया भर का ट्रैफिक आपने Blog पर ला सकते है और अच्छी Income कर सकते है । ब्लॉगिंग में आपके पास बहुत सारी केटेगरी मील जाती है जैसे फिल्मी गानों के lyrics, शायरी, कविताएं, News,Mobile Phone के बारे में,नई जानकारियां, आदी ऐसे विषय है जिनसे आप अपना करियर घर बैठे शुरू कर सकते है ।


आप अपनी पोस्ट को Genuine तरीके से लिखे किसी की कॉपी पेस्ट ना करे क्युकी कोई भी पाठक जब आपके ब्लॉग पर आएगा तो उसे कुछ नया मिलना चाहिए । धीरे धीरे आप ब्लॉगिंग में बहुत अच्छा करने लगेंगे ।


Also Read: Top 50 New Business Ideas For You.



Animal Feed - दोस्तो आपको पता होगा कि भारत गांवों का देश है और हर गांव में पशुपालन जरूर किया जाता है । पशुओं की दूध वृद्धि के लिए पशुपालक अच्छी क्वालिटी का पशुआहर लाते है, ऐसे में आप अपने घर पर पशुआहर को बनाने का काम कर सकते है । ये काम ऐसा है कि इसकी शुरुआत 3 से 4 लाख रुपए की Investment से कर सकते है और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप सरकार से या Bank से Loan लेकर इसकी शुरुआत कर सकते है । इस प्रकार के Business के लिए आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी । इस काम की शुरुआत में आप एक या दो मजदूरों के साथ कर सकते है और अगर आप थोड़ी सी मेहनत करते है तो आप खुद भी इस काम को कर सकते है बस आपको मशीन को कंट्रोल करना सीखना पड़ेगा । इस काम में नुकसान की गुंजाइश न के बराबर है क्युकी जितने पैसे में कच्चा माल मिलता है आप इसको डबल भाव में बेच सकते है । शुरुआत में आपको थोड़ा Profit कम होगा पर धीरे धीरे जब आपके खरीददारों की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे आपका Profit भी बढ़ेगा ।





Lemon / Coconut Juce - दोस्तो आपको ये जो बिसनेस बताने जा रहा हूं इसके बारे में आपने शायद बहुत कम सुना होगा लेकिन मेरा यकीन मानिए इसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे आपको इस बिज़नेस में सिर्फ रोजाना दो घंटे का काम करना इसके बाद आप अपना दूसरा काम भी कर सकते है । इसके बारे में बताऊं उससे पहले मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि अगर आप शर्म करेंगे तो आप ये काम नहीं कर पाएंगे इसलिए अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो शर्म को छोड़ दीजिए । तो चलिए इसके बारे में बताता हूं , आपको रोज सुबह उठकर किसी ऐसे पार्क के पास जाना होगा जहां बहुत सारे लोग घूमने को आते हो । यहां आपको सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक नींबू पानी, नारियल पानी, संतरे का जूस, ऐसे एनर्जेटिक पेय पदार्थ बेचने होंगे । क्युकी लोग सुबह घूमने या दौड़ने के बाद थोड़ा सा थकान महसूस करते है तो इस प्रकार आप अपने काम बड़ी आसानी से कर सकतें है । चलिए अब ये तो मैने आपको बता दिया की आपको करना क्या है लेकिन अब मै आपको बताता हूं कि आपको फायदा कितना होगा । मान लेते है की आप रोज 100 नींबू के ग्लास बेच देते है, अगर आप बंडल में नींबू खरीदेंगे तो आपको 1 रुपए में नींबू मिल जाएगा अगर आप एक नींबू का ग्लास 5 रुपए में बेच देते है तो आपको 500 रुपए मिलेंगे जिसमें से 100 रुपए निकाल दे तो 400 रुपए का प्रॉफिट वो भी सिर्फ दो घंटे में । नींबू पानी के साथ अगर आप नारियल बेचते है तो आपका प्रॉफिट बड़ जाएगा जैसे बंडल में नारियल खरीदेंगे तो आपको 6 से लेकर 10 रुपए तक एक नारियल मिल जाएगा और आप उस नारियल को सीधे ही 20 रुपए में बेच सकते है इसमें प्रत्येक नारियल पर 10 रुपए का लाभ होगा । अगर आप 100 नारियल बेच दे तो आपका प्रॉफिट 1000 रुपए होगा ।


अगर आप इसके साथ संतरे का जूस भी बेचे तो तीन संतरे में एक ग्लास जूस बना सकते है बर्फ डालकर अगर एक संतरा 5 रुपए में भी मिलता है तो 15 रुपए की इन्वेस्ट से आप उस एक ग्लास जूस को 25 रुपए में आसानी से बेच सकते है इसमें भी आप 10 रुपए पर ग्लास कमा सकते है अगर आप 100 ग्लास संतरे का जूस बेच दे तो आपका प्रॉफिट होगा 1000 रुपए । इस प्रकार एक दिन का टोटल प्रॉफिट होगा - 400+1000+1000= 2400 रुपए


अगर हम इसमें से 400 रुपए और काट दे मशीन का खर्च, नमक, शक्कर, बर्फ, प्लास्टिक ग्लास आदि तो भी आपको दो घंटे में 2000 रुपए का प्रॉफिट होगा यानिकी एक महीने में 60000 रुपए का प्रॉफिट । अब आप मुझे बताइए कि 60000 रुपए कितने लोग कमाते है एक महीने में और ये मान लेते है को रोजाना आपकी इनकम एक जैसी नहीं होगी फिर भी आप 35 से 40 हजार रूपए बड़ी आसानी से कम लेंगे ।


Also Read: How To Earn Online Money In India.



सिलाई बुनाई - अगर आप सिलाई करने के रुचि रखते है तो ये काम भी बहुत अच्छा है इस काम में आपको कपड़े बेचने वाले डीलरो से संपर्क करना होगा उनसे कपड़े लेकर आप उनकी शर्ट, पेंट्स आदि बना कर पैसे कमा सकते है । कोई भी डीलर आपको एक शर्ट बनाने के 50 रुपए आसानी से दे देगा अगर आप एक हफ्ते में 200 शर्ट बना देंगे तो आपका प्रॉफिट हुआ 10000 रुपए और एक महीने में 40000 रुपए । इसमें आपका एक रुपया भी इन्वेस्ट नहीं होगा और घर बैठे काम करना होगा आपको बस एक बार सिलाई मशीन लानी है जोकि 10000 से भी कम में मिल जाएगी । तो दोस्तो है न गजब का आइडिया ।





Car Bike Service Center - अगर आपके घर पर खाली जगह है तो आप Car और Bike धोने का Service Center खोल सकते है इसमें आपको शुरुआत में 50000 रुपए लगाने पड़ेंगे लेकिन उसके बाद कोई पैसा नहीं लगाना है । अगर आप दिन भर में 10 बाइक और 5 Car धोते है और बाइक धोने का 40 रुपए और Car धोने का 80 रुपए लेते है तो आपकी कमाई होगी 800 रुपए इसमें से बिजली का बिल 50 रुपए भी काट दे तो आपका प्रॉफिट होगा 750 रुपए और एक महीने में आप कमाएंगे 22000 रुपए से भी ज्यादा क्युकी मैने यहां पर मिनिमम Car और Bike का उदाहरण दिया है जितनी Car और Bike आपके पास आएगी उतना ज्यादा आपका प्रॉफिट होगा ।





Affiliate Marketing - आपने शायद सुना होगा इसके बारे में, अगर आपके पास Social Media पर अच्छे खासे Follower है तो आप Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइटों से लाखों रुपए कमा सकते है आपको बस प्रोडक्ट की लिंक अपने Social Media पर शेयर करनी होगी जो भी लोग आपकी लिंक से जाकर प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको हर बिक्री पर कमिशन दिया जाएगा । ये Income करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है क्युकी इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ।





तो दोस्तो ये थे कुछ मेरे सुझाव उम्मीद करता हूं कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी । अपने दोस्तो को ये पोस्ट जरूर शेयर करे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने