ऑनलाइन का बिजनेस ऑफलाइन करके पैसे कमाए | How To Earn Money Online Or Offline

ऑनलाइन का बिजनेस ऑफलाइन करके पैसे कमाए | How To Earn Money Online Or Offline


How To Do Multiple Works In One Shop ?

दुनिया में हर कोई काम करता है, कोई जॉब करता है, कोई बिजनेस करता है ! आज मैं आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहा हूं, यह बिजनेस ₹50000 में आप शुरू कर सकते हैं ,यह ऐसा बिजनेस है की इसमें किसी भी तरह का जोखिम नहीं है । अगर आपका बिजनेस नहीं भी चलता है तो आपको किसी भी प्रकार का लॉस नहीं होगा । यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप गांव में रहकर भी कर सकते हैं, किसी शहर में रहकर भी कर सकते हैं । अगर आपके गांव में या शहर में कहीं पर स्कूल, कॉलेज या कोई सरकारी विभाग हो या बैंक हो तो, आप इसके नजदीक ऑनलाइन की दुकान खोल सकते हैं । ऑनलाइन की दुकान खोलने में आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं । यह डिपेंड करता है कि आप की दुकान किस एरिया में है और आपकी दुकान पर कितने कस्टमर आते हैं । मैं आज आपको ऑनलाइन की दुकान खोलने की पूरी प्रोसेस बताने वाला हूं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ।


ऑनलाइन की दुकान कैसे खोले ? How to open online shop (CSC or Mponline?


ऑनलाइन की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर का होना जरूरी है, इसके बिना आप इसकी शुरुआत नहीं कर सकते, तो सबसे पहले आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप का जुगाड़ कर लीजिए । ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के लिए आप अमेजॉन पर या फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं । दूसरी सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण चीज है प्रिंटर । इसके अलावा फिंगरप्रिंट डिवाइस और एक छोटी मोटी सी दुकान होना अनिवार्य है । इतना सब होने के बाद आपको किसी ऐसे गवर्नमेंट ऑथराइज्ड प्रोवाइडर की जरूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट कार्य कर सकते हैं जैसे कि आप सीएससी सेंटर या अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं तो एमपी ऑनलाइन (Mponline) आदि की सदस्यता लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।




एक Shop से करे अनेक कार्य | How To Do Multiple Works In One Shop ?


क्या आपको पता है कि आप ऑनलाइन की दुकान खोलकर 100 से भी ज्यादा काम कर सकते हैं ! मात्र एक छोटी दुकान पर जी हां दोस्तों, मैं आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों की सूची नीचे बता रहा हूं इनमें से मुख्य रूप से है-


Work List:


  • Photocopy

  • Photography

  • Printing

  • Mobile & Dth Recharge

  • Pay Bills

  • Computer Teaching

  • Banking

  • Money Transfer

  • Mini Bank

  • Aadhar Card Printing

  • Aadhar Centre

  • Pan Card

  • Voter Card

  • Government Certificate

  • Vehicle License

  • E Stamp

  • E Registery

  • Lamination

  • Internet Cyber Cafe

  • Online Exam Form

  • Job Form Or Apply For Jobs



कैसे खोले दुकान ? How To Open Shop ?


ऑनलाइन की शॉप खोलने के लिए आपको सीएससी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा या फिर आप एमपी ऑनलाइन पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने सीएससी, एमपी ऑनलाइन में लॉगिन करके कस्टमर्स को Service प्रोवाइड करवा सकते हैं जैसे कि एग्जाम फॉर्म फिल करना, आधार कार्ड डाउनलोड करना, आधार कार्ड को प्रिंट करना पैन कार्ड डाउनलोड करना, पैन कार्ड को बनवाना, फोटोकॉपी, प्रिंटिंग, लेमिनेशन, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, मनी ट्रांसफर आदि प्रकार के आप कार्य कर सकते हैं ! इन कार्यों पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है ।


Computer Class- आप ऑनलाइन की शॉप खोलने के साथ-साथ आप कंप्यूटर सिखाने का कार्य भी अपनी शॉप पर कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट Authorize सेंटर से मान्यता प्राप्त करनी होगी ! उसके बाद से आप अपनी शॉप पर कंप्यूटर सिखाने का कार्य भी शुरू कर सकते हैं ! आपको पता ही है कि गवर्नमेंट की जॉब करने के लिए जैसे कि डाक विभाग आदि में कंप्यूटर का कोर्स अनिवार्य होता है ऐसे में आप कंप्यूटर सिखाने का कार्य भी शुरू कर सकते हैं, तो इससे भी आपकी अच्छी खासी इनकम होगी और कंप्यूटर का कार्य सिखाने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है लगभग ₹100000 की इन्वेस्टमेंट से आप यह बिजनेस कर सकते हैं ।




यह भी पढ़े👇

Graphic Designing With Mobile Phone



लेमिनेशन- आप अपनी शॉप पर लेमिनेशन मशीन जो कि पंद्रह सौ से ₹2000 के बीच में आती है उसको रखकर लेमिनेशन करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ! आप जितनी ज्यादा सर्विस कस्टमर को प्रोवाइड करवाएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी । आपको पता है कि लेमिनेशन की मशीन बहुत सस्ती आती है और एक लेमिनेशन एक डॉक्यूमेंट पर करने का आप कम से कम ₹30 चार्ज कर सकते हैं तो अब आप सोच सकते हैं, कि दिन में अगर आपका 2,3 कस्टमर भी लेमिनेशन वाले आ गए तो आपकी ₹100 तक की इनकम हो जाएगी सिर्फ लेमिनेशन करने से ।




यह भी पढ़े👇

How To Earn Money In India



फोटोकॉपी - आप अपनी शॉप पर फोटोकॉपी की सर्विस देकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, आपको पता ही है कि आज हर कार्य में डॉक्यूमेंट लगते हैं और हर व्यक्ति फोटोकॉपी तो करवाता ही है और फोटो कॉपी बहुत सस्ती पड़ती है और आप एक फोटो कॉपी का कम से कम दो रुपए चार्ज करेंगे । अगर आपके पास अच्छा प्रिंटर है तो आपकी एक फोटो कॉपी मात्र 50 पैसे से भी कम में पड़ेगी तो एक फोटो कॉपी करने पर आपको सीधा डेड रुपए का फायदा होगा । इस प्रकार से आप दिन भर में 100 फोटो कॉपी करते हैं तो डेढ़ सौ रुपए तो आपके कहीं नहीं गए । इस प्रकार से आप फोटो कॉपी करके और प्रिंटिंग का कार्य करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । ऑनलाइन की शॉप का यही फायदा है, क्यों की ऑनलाइन होने वाले आप सारे कार्य कर सकते हैं और इनसे आपकी इनकम भी अच्छी खासी होगी ।



यह भी पढ़े👇

How To Earn Money From Amazon



मिनी ब्रांच - आप अपनी शॉप पर किसी बैंक से अथॉरिटी लेकर मिनी ब्रांच खोल सकते हैं और लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ देकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं । इसमें आप मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, मनी डिपॉजिट कर सकते हैं, मनी विड्राल कर कस्टमर्स को दे सकते हैं इसके बदले में बैंक आपको कमीशन देता है ।


आप अपनी शॉप से कई प्रकार के सरकारी काम करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं जैसे राशन कार्ड बनवाना, राशन कार्ड को डाउनलोड करना, आधार कार्ड प्रिंट करना और तमाम प्रकार के सरकारी कार्य करके आप लोगों को सर्विस देखकर अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं ।


रिचार्ज- आप अपनी दुकान से डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल और तमाम प्रकार के जो बिल होते हैं उनको भरने का काम कर सकते हैं और इससे आप एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं ।


यह बिजनेस कोई भी इंसान कर सकता है इसमें किसी भी प्रकार के जोखिम नहीं है और ना ही इसमें किसी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है । मिनिमम अगर आप दसवीं पास है तो इस बिजनेस को कर सकते हैं और अगर आपका बिजनेस बाद में अच्छा खासा चलने लगता है तो आप लोगों को हायर कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं । आप एक से अधिक गांव में सर्विस देखकर भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं ।


दोस्तों को उम्मीद करता हूं कि आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें और हमारे blog Blog Newinfohindiको फॉलो करें ।






Questions- QNA


  • CSC ग्रामीण E store K फायदे क्या क्या है?

  • Is it mandatory to have a shop before applying for CSC?

  • Is CSC operator need any govt permission to open shop?

  • Is every government college connect to MP online?

  • How to make profile for middle school teacher on MP Online site?

  • मुझे MP Online ki Branch चालू करना है उसके लिए क्या लगेगा और खर्चा कितना होगा और मशीनरी क्या क्या होगी?

  • MP online को ट्रांसफर कैसे करें एक स्थान से दूसरे स्थान?

  • कितने बडे mponline खोल सकते है?

  • How to do complaint against MP online store who is charging extra money when we pay fee?

  • क्या इंदौर की MP Online ID barwani me chala sakte hai 150 km distance?

  • Any kind of training is given by MP online before open mponline kiosk?

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने