How To Remove Chrome Lock Extension Password In Windows 2022

How To Remove Chrome Lock Extension Password In Windows 2022


नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपने क्रोम ब्राउजर में पासवर्ड लगा कर भूल गए हैं?


क्या आपने क्रोम वेब स्टोर से सेट पासवर्ड फॉर क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड किया था और अब आप उसका पासवर्ड भूल गए हैं ?





How To Recover Forgot Chrome Password "Set Password For Your Browser" Extension ?


  • Google Chrome Lock Extension Forgot Password ?

  • How To Remove Chrome Lock Extension ?

  • How To Remove Chrome Lock Password

  • Set Password For Your Browser ( Chrome Lock )


अगर हां तो आज की पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज मैं आपको यह बताने वाला हूं कि गूगल क्रोम ब्राउजर का पासवर्ड आप कैसे रिकवर कर सकते हैं ।


गूगल क्रोम ब्राउजर का पासवर्ड रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको माय कंप्यूटर पर जाना होगा अगर आपके पास विंडोज 10 या इससे हायर वर्जन है तो आपको दिस पीसी ऑप्शन जाना होगा यहां जाने के बाद आपको सी फोल्डर पर क्लिक करना होगा ।



अब आपको यूजर्स फोल्डर पर क्लिक करना है, यूजर्स फोल्डर पर क्लिक करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर के नाम वाले फोल्डर पर क्लिक करना होगा । विंडोज एक्सप्लोरर में नेविगेशन बार में दिखाई दे रहे हैं View मेनू पर क्लिक करना होगा और वहां पर आपको शो हिडेन फाइल्स को ऑन करना होगा ।


यह करने के बाद आपको नीचे की तरफ दिखाई दे रहे एप डाटा फोल्डर पर क्लिक करना होगा ।


Also Read

Windows 10/11 Home Edition में Remote Desktop को कैसे यूज करे । How To Use Remote Desktop In Windows 10 Home,Windows 11


इसके बाद आपको लोकल पर क्लिक करना । इसके बाद आपको गूगल फोल्डर पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको क्रोम फोल्डर पर क्लिक करना होगा क्रोम फोल्डर में आपको यूजर डाटा पर क्लिक करना होगा ।


यूजर डाटा फोल्डर के अंदर आपको एक फोल्डर ढूंढना है जिसका नाम होगा प्रोफाइल 3प्रोफाइल 3 फोल्डर में आपको एक्सटेंशन पर क्लिक करना होगा । एक्सटेंशन फोल्डर में आपको cjmjnijhapgicbhmniemjkjeaedanank नाम का फोल्डर दिखाई दे रहा होगा इस फोल्डर को आप को डिलीट कर देना है ।



 डिलीट करने के बाद आपको डेस्कटॉप पर आना है और क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है । आप देखेंगे कि आपका क्रोम ब्राउजर बिना पासवर्ड के ओपन हो चुका है ।


अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने