Windows 10/11 Home Edition में Remote Desktop को कैसे यूज करे । How To Use Remote Desktop In Windows 10 Home,Windows 11

Windows 10/11 Home Edition में Remote Desktop को कैसे यूज करे । How To Use Remote Desktop In Windows 10 Home,Windows 11



नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपके पास विंडोज 10 या विंडोज 11 का होम एडिशन है तो उसमें आप डेस्कटॉप रिमोट को कैसे इनेबल कर सकते हैं ! इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो मैं आपको बहुत बता रहा हूं यह स्टेप्स बहुत ही सिंपल है इसमें आपको कोई भी थर्ड पार्टी का कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! दोस्तों अगर आप विंडोज की सेटिंग में जाएंगे तो वहां पर आपको रिमोट डेस्कटॉप का ऑप्शन मिलेगा उसको आप इनेबल नहीं कर सकते क्योंकि यह फीचर होम एडिशन में अवेलेबल नहीं है यह सिर्फ बिजनेस एडमिशन के लिए है तो ऐसे में आप रिमोट डेस्कटॉप को गूगल की सहायता से यूज कर सकते हैं आइए जानते हैं किस प्रकार से करते है ।



अगर आप इसको ऑन करेंगे तो आपको ये संदेश दिखाई देगा - your home edition of windows 11 doesn't support remote desktop.


पर आज मैं आज आपको इसका हल बताने वाला हूँ !

How do I enable Remote Desktop on Windows Home Edition?


सबसे पहले आपको अपने विंडोज 10 या 11 होम एडिशन में गूगल क्रोम ब्राउजर को इंस्टॉल करना है, गूगल क्रोम ब्राउजर को इंस्टॉल करने के बाद आपको गूगल क्रोम वेब स्टोर पर जाना है, गूगल क्रोम वेब स्टोर पर जाने के बाद आपको वहां से गूगल रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन को अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में ऐड करना है !  ऐड हो जाने के बाद एक्सटेंशन को क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको गूगल रिमोट डेस्कटॉप की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा वहां से आपको गूगल रिमोट डेस्कटॉप के लिए आवश्यक डाटा डाउनलोड करने को कहा जाएगा ! 


Remote desktop windows 10 home ! enable remote desktop windows 10 home


डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगइन करना है बस लोगिन करने के बाद अपने एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल डेस्कटॉप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और लॉगइन करना है यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम में और आपके मोबाइल में रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन में एक ही ईमेल लॉगइन होना चाहिए और दोनों एक ही नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए ।


Enable remote desktop windows 10 home edition


आपके एंड्राइड मोबाइल में गूगल रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन को ओपन कीजिए ओपन करने के बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर का नाम आएगा उस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप अपने कंप्यूटर को अपने मोबाइल फोन से मैनेज कर पाएंगे वह भी बिना किसी दिक्कत के ।


अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें हो सकता है कि उन्हें किसी काम आ जाए ।


1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने