Graphic Designing With Mobile Phone | Best Graphic Design Software For Android Phone

Graphic Designing With Mobile Phone | Best Graphic Design Software For Android Phone


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे Blog @Newinfohindi में, दोस्तों आज मैं ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में कुछ बातें आपको बताने वाला हूं , इसमें आपको मैं बताऊंगा कि ग्राफिक डिजाइनिंग क्या होता है ? ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे कर सकते हैं ? मोबाइल से ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे होती है ? कंप्यूटर से  ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे होती है ? 


अंत में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी वजह से आप ग्राफिक डिजाइनिंग करते हुए पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं, दोस्तों आप से रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर इस पोस्ट को एक बार शेयर जरूर करें, दोस्तों आइए सबसे पहले जानते हैं कि ग्राफिक डिजाइनिंग होती क्या है ।


What Is Graphic Design ? ग्राफिक डिजाइन क्या है इन हिंदी ?
What Is Graphic Design ? ग्राफिक डिजाइन क्या है इन हिंदी ?

What Is Graphic Design ? ग्राफिक डिजाइन क्या है इन हिंदी ?



What Is Graphic Design ? - Graphic Design एक कला है । इसकी मदद से आप अपने तरीके से Photos And Videos को बनाते है । इनका उपयोग अधिकतर पेशेवर कार्यों में किया जाता है । आप जितने भी Images And Videos अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर देखते हैं वह सब ग्राफिक डिजाइन का ही उदाहरण है । ग्राफिक डिजाइनिंग एक कोरे कागज के समान है, इसमें आप अपने मन मुताबिक रंग भर सकते हैं  । इसमें आप जितने क्रिएटिव होते जाएंगे उतनी अच्छी डिजाइन करते जाएंगे । ग्राफिक डिजाइन का इतिहास बहुत पुराना है, चित्रकला, वास्तुकला, शिल्पकारी ये सब ग्राफिक डिज़ाइन ही है । अगर आप किसी वीडियो को रिकॉर्ड करके उसे और अच्छा बनाते है उसमे इफेक्ट, कलर, आदि को Enhance कर के ऐसा बनाते है ताकि वो और भी अच्छा लगे तो ये ग्रीफिक को डिज़ाइन करना हुआ । मुझे लगता है अब आप समझ गए होंगे कि Graphic Design क्या है !


Types Of Graphic Design ? ग्राफिक डिजाइन कितने प्रकार की होती है ?


Types Of Graphic Design - ग्राफिक डिजाइन कई प्रकार के होते हैं जैसे एडवरटाइजिंग ग्राफिक्स, बुक डिजाइनिंग, पोस्टर डिजाइनिंग, मोबाइल ऐप डिजाइनिंग, 3D Graphic Design, 2D Graphic Design, क्लॉथ डिजाइनिंग,मूवी डिजाइनिंग,एनिमेशन डिजाइनिंग,वेब डिजाइनिंग,कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइनिंग, ऐसे कई प्रकार है Graphic Design के जो आए दिन हमारे जीवन में उपयोग होते है ।



Use Of Graphic Design ? ग्राफिक डिजाइन के उपयोग


Use Of Graphic Design - ग्राफिक डिजाइनिंग का हम हमारे जीवन में कई प्रकार से उपयोग करते हैं जैसे मूवी देखने में, मूवी बनाने में, कार्टून मूवी बनाने में, पोस्टर्स बनाने में , फोटो की डिजाइन करने में, वेबसाइट को डिज़ाइन करने में, विज्ञापन में, आदि ऐसे कई कार्य है जहां पर हम Graphic Design का उपयोग करते है !


How To Do Graphic Design With Mobile Phone, मोबाइल से Graphic Design कैसे करे ?


How To Do Graphic Design With Mobile Phone - मोबाइल से Graphic Design करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है  । इनमे से कई सारे पेड सॉफ्टवेयर और कई सारे फ्री सॉफ्टवेयर है । मुझे जो पर्सनली अच्छा लगता है उसका नाम Adobe Spark Post है । यह एक फ्री Graphic Design Software है । इसकी सहायता से आप 2D ग्राफिक डिजाइनिंग अपने मोबाइल से कर सकते हैं, इसमें आप टेक्स्ट एनीमेशन ग्राफिक डिजाइन भी कर सकते हैं ।

इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे फ्री टैंफलेट्स मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप अपने मन मुताबिक ग्राफिक्स की डिजाइनिंग कर सकते हैं । इसमें आपको कई प्रकार के लेआउटस मिल जाते हैं तरह-तरह के आप टेक्स्ट की डिजाइनिंग कर सकते हैं । इसमें आप इमोजी लगा सकते हैं, इमेज लगा सकते हैं और एनिमेशन टेक्स्ट के वीडियो आप एक्सपोर्ट कर सकते हैं ।



इसके अलावा भी कई सारे ऐसे ग्राफिक डिजाइनिंग के फ्री सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जैसे PixelLab, पिक्से प्रो, एडोब फोटोशॉप, KineMaster, कैनवा ग्राफिक डिजाइन, फोटो स्टूडियो प्रो, स्नैप्सीड, पिक्स आर्ट, आदि ।


आप इन एप्लीकेशंस को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं ।



How To Do Graphic Design With Computer ? कंप्यूटर से ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे करें



How To Do Graphic Design With Computer - अगर आप कंप्यूटर पर ग्राफिक डिजाइनिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप PHOTOSHOP, COREL DRAW, PAGE-MAKER, ILLUSTRATOR, IN DESIGN, LIGHTROOM, AFTER EFFECTS, PREMIUM PRO, इनमें से कोई भी सॉफ्टवेयर चुनकर ग्राफिक डिजाइनिंग की शुरुआत कर सकते हैं ।


अमेजॉन से पैसा कैसे कमाए


How To Make Money On YouTube


ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए


How To Make Money With Graphic Design ? ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कैसे कमाए



How To Make Money With Graphic Design - अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीख चुके हैं तो इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं । ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपको बहुत जगह पर जॉब मिल सकती है जैसे न्यूज़पेपर कंपनी में, वीडियोग्राफी स्टूडियो, फोटो स्टूडियो, सोशल मीडिया ग्राफिक डिजाइनिंग एक्सपर्ट, आदि । ग्राफिक डिजाइन सीखने के बाद आप खुद का फोटोशॉप स्टूडियो खोल सकते हैं, वीडियो स्टूडियो खोल सकते हैं या फिर ग्राफिक डिजाइन लर्निंग इंस्टीट्यूट खोल सकते है । ग्राफिक डिजाइन में आप अपना करियर बना सकते है इसके लिए आप Online Graphic Designers का भी काम कर सकते है । ऐसी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहां पर आप अपने आपको रजिस्टर करके अपनी वर्किंग प्रोफ़ाइल बना सकते है । प्रोफाइल में आप अपने एक्स्पीरियंस को एड करे । जब भी लोगो को काम की जरूरत होगी वो आपसे संपर्क कर लेंगे । आपको काम के बदले में पैसे मिल जाएंगे । जब भी लोग आपकी प्रोफ़ाइल पर विजिट करेंगे तो वो आपको हायर कर लेंगे । अगर आप उनको अच्छा काम कर के देंगे तो अगली बार भी वो आपको काम देंगे । इस प्रकार आप Graphic Design से Online Earning कर सकते है । आप ग्राफिक डिज़ाइन लोगो को ऑनलाइन भी सीखा सकते है । अपनी वीडियो को बना कर आप बेच सकते है । यूट्यूब पर वीडियो डालकर भी अच्छी कमाई कर सकते है । अगर आप वेब डिज़ाइन सीख लेते है तो अपनी खुद की वेबसाइट बना कर या दूसरों के लिए वेब साइट बना कर कमाई कर सकते है ।


Top 50 Business Ideas For You



दोस्तो अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने